कोतवाली थाने में खड़े दुपहिया वाहनों में लगी आग, बुझाने में लगे 2 घंटे
घटना रात साढ़े तीन बजे की है, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। कोतवाली थाने में खड़ी दुपहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन जल कर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से आसपास के लोग भी प्रभावित हुए। घटना की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में दो घंटे लग गए।
आग बुझाने में लगे दो घंटे
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस थाने के स्टाफ नींद के आगोश में थे। तभी अचानक पुलिस व्दारा जप्त किए दो पहिया वाहनों में आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। लेकिन देखते- देखते आग अचानक भड़क गई। खड़े वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगते ही कोतवाली थाने में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक पहुंचती तब तक कई जल चुके थे। आग को बुझाने में दो घंटे लग गए। फिलहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है।