स्कूल में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत, कई घायल..
मैडिसन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अधिक जानकारी उपलब्ध होते ही साझा की जाएगी। फिलहाल लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है। पुलिस ने सोमवार दोपहर तक स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था।
जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका (America) के एक स्कूल में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में एक शिक्षक और एक छात्र समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना विस्कॉन्सिन (Wisconsin) के मैडिसन स्थित एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई। पुलिस के अनुसार, हमलावर नाबालिग था और उसकी भी मौत हो गई है। इस तरह मरने वालों में हमलावर भी शामिल है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि इस घटना को स्कूल के ही एक छात्र ने अंजाम दिया। जिस क्रिश्चियन स्कूल में यह घटना हुई, वहां किंडरगार्टन से लेकर हाईस्कूल तक करीब 390 छात्र पढ़ते हैं। जांच में पता चला है कि हमलावर छात्र 9 मिलिमीटर की पिस्टल लेकर स्कूल आया था और उसने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
मैडिसन पुलिस चीफ शॉन बर्नीस ने बताया कि सुबह 10:57 बजे पुलिस को एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हमलावर की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को कई घायलों को गोली लगने की स्थिति में पाया। घटनास्थल पर एक मृत नाबालिग भी मिला, जो संभवतः इस हमले का जिम्मेदार था। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया।
मैडिसन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अधिक जानकारी उपलब्ध होते ही साझा की जाएगी। फिलहाल लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है। पुलिस ने सोमवार दोपहर तक स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था।