नौकरी लगते ही प्रेमिका की बेवफाई.. साथी पुलिस कर्मियों से युवक को पिटवा दिया

मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी का है। प्रेमी का पूरा इस्तेमाल किया। युवती ने अपने व अपनी बहन के लिए शापिंग कराया, स्कूटी खरीदवाई। पुलिस में नौकरी मिलते ही बदल गई। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

नौकरी लगते ही प्रेमिका की बेवफाई.. साथी पुलिस कर्मियों से युवक को पिटवा दिया

बिलासपुर, जनजागरुकता। ..ऐसे में कोई कैसे किसी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। कोई कैसे विश्वास करेगा.. मानवता तार-तार हो रही है लोगों की ओछी मानसिकता से.. हम बात कर रहे हैं स्वार्थ में डूबे हुए लोगों के बारे में..। बिहार में एसडीएम ज्योति मौर्या ने जिस तरह शादी के बाद भी.. अधिकारी बनते ही अपने पति को ही धोखा दे दिया.. उसके बाद से ऐसी कई घटनाएं सामने आई है..

हाल ही में छत्तीसगढ़ में भी कई मामले सामने आ रहे हैं.. कई प्रेमिकाएं व पत्नियां सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमी या जीवन साथी को धोखा दे दिया है। नया मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया है। जहां एक युवती पुलिस में नौकरी लगते ही बदल गई और प्रेमिका से पीछा छुड़ाने हथकंडे अपनाया है। मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी का है।

घटना के अनुसार युवती ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड को पिटवाने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस में की गई शिकायत अनुसार युवक का आरोप है कि युवती को सरकारी नौकरी मिलने से पहले उसके साथ अफेयर था। पुलिस विभाग में नौकरी मिलने के बाद युवती रिश्ते से मुकर रही है।

प्रेमिका अब बदल गई थी

प्रेमी को नहीं पता था कि उसकी प्रेमिका अब बदल गई है। युवक अब भी युवती से मिलने जाता था, इसे देखते हुए प्रेमी को सबक सिखाने के लिए पुलिस वाली प्रेमिका ने बहाने से उसे मिलने बुलाया और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी का है।

प्रेमिका व उसकी बहन की शॉपिंग के पैसे दिए, स्कूटी खरीदा

पुलिस में की गई शिकायत में युवक का कहना है कि वह प्राइवेट जॉब में है। युवती और उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसी बीच पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर पोस्टिंग मिलते ही वह बदल गई और उसे बाद में धमकी देने लगी। प्रेमी सूरज के अनुसार उसकी चाहत में उसकी और उसकी बहन की शॉपिंग के लिए पैसे देता था। ऑनलाइन सामान भी मंगाता था। यही नहीं नौकरी लगने के बाद भी उसने अपनी प्रेमिका को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपए दिया।

पुलिस कर रही है जांच

उसके बाद प्रेमिका बेवफा निकल गई और अब कहा जा रहा है कि युवती ने उसे झूठे केस में फ़साने की धमकी भी दी है। पीड़ित युवक ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत  दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

janjaagrukta.com