Hathras Accident: कंटेनर ने मैजिक को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Hathras Accident: कंटेनर ने मैजिक को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत..
Hathras Accident: Container collides with Magic, 7 people killed

जनजागरुकता डेस्क। बरेली-मथुरा मार्ग (Bareilly-Mathura Road) पर स्थित गांव जैतपुर (Jaitpur) के पास एक कंटेनर ने मैजिक (पिकअप लोडर) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी यात्री एटा में रहने वाले कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, चंदपा के गांव कुम्हरई के 20 लोग और उनके रिश्तेदार मंगलवार दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया में 60 वर्षीय कैंसर मरीज से मिलने के लिए मैजिक में सवार होकर जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास गांव जैतपुर में एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मैजिक कई बार पलटते हुए खड्डे में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़कर घायलों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस समय जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारी हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने के निर्देश दिए और अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के लिए कहा है। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में लगे हुए हैं।

janjaagrukta.com