Raigarh: दो पक्षों में जमकर मारपीट, स्कूटी और एटीएम फूंका, जलकर ख़ाक..

बताया गया कि, जिले में नया बस स्टैंड में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई हैं। जिसके बाद आरोपी ने स्कूटी पर एटीएम में भीषण आग लगा दी। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र का हैं।

Raigarh: दो पक्षों में जमकर मारपीट, स्कूटी और एटीएम फूंका, जलकर ख़ाक..
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में खरसिया थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई हैं। जहाँ आरोपियों ने मारपीट के बाद स्कूटी पर आग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से एटीएम में भी भीषण आग लग गई। इस आगजनी घटना से स्कूटी और वाटर एटीएम दोनों पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जम गई। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं काफी मशक्क्द के बाद आग पर काबू पाया गया।   

जानकारी के मुताबिक, यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, खरसिया थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड में सोमवार की रात दो पक्षों चंद्रशेखर गबेल (Chandrashekhar Gabel) और प्रेम सिदार (Prem Sidar) के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जहाँ आरोपी बंटी सिदार (Bunti Sidar) ने मारपीट के बाद स्कूटी पर आग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से एटीएम में भी भीषण आग लग गई। इस आगजनी घटना से स्कूटी और वाटर एटीएम दोनों पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जम गई। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं काफी मशक्क्द के बाद आग पर काबू पाया गया।   

बता दें चंद्रशेखर गबेल (Chandrashekhar Gabel) ने लगभग 6-7 महीने पहले प्रेम सिदार और बंटी सिदार के घर की एक महिला के साथ भागकर शादी की थी। जिसके बाद से ही चंद्रशेखर और प्रेम के बीच दुश्मनी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेम सिदार (Prem Sidar) और बंटी सिदार (Bunti Sidar) को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

janjaagrukta.com