Gujarat Accident: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल..

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Gujarat Accident: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल..
Gujarat Accident: Massive collision between bus and truck, 6 people died, many injured

जनजागरुकता डेस्क। गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) जिले में मंगलवार सुबह एक निजी बस और डंपर ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह लगभग छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी। बस ने पीछे से डंपर को टक्कर मार दी।

अधिकारियों के अनुसार, हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

janjaagrukta.com