सीजीपीएससी में गड़बड़ी.. आरोपों पर सीएम बघेल ने कहा, तथ्य है तो शिकायत कीजिए जांच होगी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणाम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, इस पर सीएम ने मीडिया को जवाब दिया है।

सीजीपीएससी में गड़बड़ी.. आरोपों पर सीएम बघेल ने कहा, तथ्य है तो शिकायत कीजिए जांच होगी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के परिणाम के बाद प्रदेश में विपक्ष के साथ कुछ लोग रिजल्ट पर सवाल उठाए हैं। वहीं मामले पर मीडिया को सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योग्यता के आधार पर चयन किया गया है। 

सीएम ने आगे कहा कि अब जब किसी अधिकारी या किसी नेता के परिवार का सदस्य सीजीपीएससी में चयनित हो रहा है तो उस पर उंगली उठाई जा रही है। बघेल ने कहा कि ऐसे में बीजेपी का ये दोहरा चरित्र है और मैं इसे उचित नहीं मानता। सीएम ने कहा क्यों ये माहौल खराब कर रहे हैं। इससे पहले क्या नेता और ब्यूरोक्रेट्स बच्चे सेलेक्ट नहीं हुए।

शिकायत के आधार पर हम जांच करवाएंगे

इस दौरान बगल में खड़े सुशील आनंद शुक्ला की ओर इशारा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि उनकी बेटी भी आईएएस बनी है यह भी एक नेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बहुत लोग हैं जो अपनी योग्यता के आधार पर ही गए हैं। बघेल ने आगे कहा कि अगर आपके पास कोई तथ्य है, चयन में कोई गड़बड़ी है तो शिकायत दीजिए, उसके आधार पर हम जांच करवाएंगे।

नौजवानों में गलत संदेश जाता है

सीएम ने कहा अनावश्यक माहौल खराब ना करें इससे नौजवानों में गलत संदेश जाता है। ये एक राजनीतिक दल के लोग हैं, अब आपकी जिम्मेदारी है। लेकिन केवल आरोप लगा देने से व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में दुष्प्रचार कर देने से आपका कद बड़ा नहीं होगा, लेकिन इससे छात्रों के मन में इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

janjaagrukta.com