गुजरात चुनावः भाजपा नए चेहरों पर लगाएगी दांव, 182 सीटों में से 84 विधायकों का काटा टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 182 में से 160 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

गुजरात चुनावः भाजपा नए चेहरों पर लगाएगी दांव, 182 सीटों में से 84 विधायकों का काटा टिकट

अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं। इसी के तहत टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक हुई। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बुधवार को हुई बैठक 3 घंटे चली। जहां 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की उपस्थिति में गुजरात की 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद भाजपा ने 84 विधायकों का टिकट काट दिया, वहीं 75 विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में मौका दिए जाने पर सहमति बनी है। 

स्पीकर डॉ. निमाबेन आचार्य का टिकट कटा

यहां स्पीकर डॉ. निमाबेन आचार्य का भी टिकट काट दिया गया है। राजकोट के चारों सीट पर पार्टी ने नए चेहरे को उम्मीदवार बनाने के निर्णय लिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 182 में से 160 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से

सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया, जबकि मोरबी के मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा का टिकट काट दिया गया।

janjaagrukta.com