रैंप वॉक करने पहुंचे Jyotiraditya Scindia, फैशन शो में सिल्क जैकेट पहनकर बिखेरा जलवा..

फैशन शो में सिंधिया ने क्रीम कलर के फैशनेबल चमचमाता एरी सिल्क के जैकेट के साथ गले में लाल कलर के मफलर को स्टाइलिश लुक में डाला हुआ है।

रैंप वॉक करने पहुंचे Jyotiraditya Scindia, फैशन शो में सिल्क जैकेट पहनकर बिखेरा जलवा..
"Jyotiraditya Scindia arrives for ramp walk, looks stunning wearing silk jacket in fashion show."

दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली में एक फैशन शो में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का अलग अंदाज देखने को मिला है। शो के दौरान जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रैंप वॉक करने पहुंचे तो उन्हें देखकर लोग चौंक उठे। यह फैशन शो(Sukant Majumdar) भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान शनिवार को हुआ। सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी रैंप वॉक करते नजर आए।

शनिवार को भारत मंडपम में मौजूद लोगों का दिन खास बन गया। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रैंप वॉक करने पहुंचे। फैशन शो में सिंधिया ने क्रीम कलर के फैशनेबल चमचमाता एरी सिल्क के जैकेट के साथ गले में लाल कलर के मफलर को स्टाइलिश लुक में डाला हुआ है। राजनीति मंचों से अलग फैशन शो में सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला है। जब वे रैंप वॉक के लिए आए तो किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे थे। वहीं साथ में सुकांत मजूमदार भी क्रीम की जैकेट पहने हुए थे। शो के दौरान दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला। अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग दोनों के रैंप वॉक को खूब पसंद कर रहे हैं।

क्या है अष्टलक्ष्मी महोत्सव

बता दें कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव एक तीन-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव है, जो पहली बार 6 से 8 दिसंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में मनाया जा रहा है। यह पूर्वोत्तर भारत के उस विशाल सांस्कृतिक भंडार पर प्रकाश डालता है, जो पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं की एक श्रृंखला को एक साथ लाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस महोत्सव का उद्घाटन किया।janjaagrukta.com