भिलाई स्टील प्लांट में बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में लगी भीषण आग
छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में बुधवार को बार एंड राड मिल-बीआरएम में आग लगी, जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भिलाई, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में बुधवार को बार एंड राड मिल-बीआरएम में लगी आग, जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है। भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में भीषण आग लगी है। यह घटना बुधवार सुबह 7 बजे की है। आग की लपटे अत्यधिक बढ़ गई, जिससे घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। मिल एरिया अंधेरे में है, प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल, और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है।
आग में इलेक्ट्रिकल का सामान जल गया है तो वही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है तो वही आगे की वजह से प्रोडक्शन भी रोका जा चुका है सेल विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।