सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

घर से निकलते समय उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी भी दी थी।

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ
सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

रायगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने एक खाली पड़े घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी समेत हजारों रुपये की चोरी कर ली। घटना उस वक्त हुई जब घर के लोग सगाई समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार के बाहर जाते ही चोरों ने दी वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धागरडीपा झाकर गली में रहने वाले बसंत कुमार राठौर सालासर स्टील एंड पावर लिमिटेड गेरवानी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को वे अपने परिवार के साथ मूल गांव नंदौरखुर्द में एक सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। घर से निकलते समय उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी भी दी थी।

दरवाजा टूटा और अलमारी का लॉक भी उखड़ा मिला

बसंत कुमार जब अगली सुबह अपने किराए के घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का लोहे का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका में जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो हॉल में रखी लोहे की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसका दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी के अंदर का लॉकर भी टूटा पड़ा था, जिसमें रखे दो पर्स गायब थे। पर्स में सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकद थे।

कुल 95 हजार की चोरी, पुलिस कर रही जांच

चोरों ने सूने घर में घुसकर कुल 95 हजार रुपये मूल्य के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

janjaagrukta.com