कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक को किया निलंबित

विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल कार्रवाई की गई है।

कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक को किया निलंबित

कांकेर(उत्तर बस्तर), जनजागरुकता। Kanker(North Bastar News) कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्री-मैट्रिक विशिष्ट बालक छात्रावास गोविन्दपुर के प्रभारी अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक (एलबी) लुकेश्वर राम साहू को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित किया है। 

उल्लेखनीय है कि लुकेश्वर राम साहू को विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

janjaagrukta.com