केवल 6 लाख में निसान का स्पेशल एडिशन मॉडल

धमाल मचाने आई ये धांसू SUV, लुक और फीचर्स में Tata Punch से भी आगे, निसान मैग्नाइट की अनेक खासियत है।

केवल 6 लाख में निसान का स्पेशल एडिशन मॉडल

जनजागरुकता, आटो डेस्क। निसान इंडिया ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite का Geza Special Edition लॉन्च कर दिया है। केवल 6 लाख में कई कंपनियों को मात देने के लिए तैयार है। इसे 11 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। Nissan Magnite Geza Special Edition Model के बारे में कंपनी का कहना है कि मैग्नाइट का ये स्पेशल एडिशन मॉडल जापानी थिएटर और एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से इंस्पायर्ड है। इस कार में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा, इसकी जानकारी हम दे रहे हैं।

निसान Magnite का अपडेट मॉडल मार्केट में Tata Punch को टक्कर देने के लिए एक धांसू SUV लांच कर दी है। जिसका नाम निसान मैग्नाइट है। इसका हाल ही में नया अपडेटेड वर्जन आपको टोटली स्टैण्डर्ड फीचर्स से लेस है। इसमें बहुत से एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स है जो शानदार लुक के साथ मिलते हैं।

ये फीचर्स स्पेशल

स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में निसान मैग्नाइट के इस स्पेशल एडिशन में कुछ एडिशनल फीचर्स मिलेंगे। वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, 9 इंच की टचस्क्रीन, जेबीएल स्पीकर्स, ऐप बेस्ट कंट्रोल के साथ एंबियंट लाइटिंग, शॉर्क फिन एंटीना और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आप लोगों को हिल स्टार्ट असिस्ट, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और TPMS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

पावरफुल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

Nissan Magnite स्पेशल Edition के इंजन में 1.0 लीटर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारी गई है, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसी के साथ ये कार आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगी। इस कार के हाई वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड MT और CVT ऑप्शन्स के साथ मिलेगा।

ये सेफ्टी फीचर्स

वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसको ग्लोबल NCAP से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इस एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। जिसमें इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये है एक्स शो रूम कीमत

इसकी कीमत 7 लाख 39 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो पांच रंगों में मिलेगी। इस कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 5 लाख 99 हजार से शुरू होती है जो 11 लाख 02 हजार रुपये तक जाती है, ये कीमत इस कार की एक्स शोरूम है।

janjaagrukta.com