शेयर बाजार- खुशियों की छलांग, सेंसेक्स 529 अंक की ऊंचाई पर
खुशियां छलक उठी जब कारोबारी हफ्ते के पहले दिन इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई है। सोमवार को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ क्लोज हुआ।
जनजागरुकता, कारोबार डेस्क। शेयर बाजार ने आज कमाल कर दिया। उछाल ऐसे कि चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है। खुशियां छलक उठी जब कारोबारी हफ्ते के पहले दिन इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई है। सोमवार को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ क्लोज हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 529 अंक की बढ़त के साथ 66,589 पर बंद हुआ है।
इधर एनएसई का 50 शेयर वाला निफ्टी 146 अंक की ऊंचाई के साथ 19,711 पर बंद हुआ। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुआ। जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 66,656 और निफ्टी 19,731 का नया लाइफ हाई बनाया।
देखें टॉप लूजर्स, गेनर्स
निफ्टी में टॉप गेनर एसबीआई का शेयर रहा, भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। ये करीब 1.60% से लेकर 2.73% तक की तेजी के साथ बंद हुए। जबकि ONGC और हीरो मोटोकार्प के स्टॉक्स टॉप लूजर रहे।
जबरदस्त कमाई का दिन रहा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 जुलाई को बढ़कर 303.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 13 जुलाई को 298.52 लाख करोड़ था। इस तरह ईएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.07 लाख करोड़ बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 5.07 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है।