एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप..

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को डीपीएस आरके पुरम, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बम धमकी मिली है।

एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप..
Once again there was a stir due to the threat of bombing 40 schools.

जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर लगभग 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे आरके पुरम स्थित डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। इस दौरान बच्चे अपनी कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच चुके थे। धमकी का पता चलते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को डीपीएस आरके पुरम, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बम धमकी मिली है।

बता दे कि दिल्ली में स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य स्थानों पर बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले रोहिणी के एक प्राइवेट स्कूल को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला था, लेकिन जांच में यह महज अफवाह निकली।

janjaagrukta.com