हमारा चुनाव चिह्न न कहीं जाएगा, न हम जाने देंगे- शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मेरे बिना उनका सिक्का नहीं चलेगा और न खनकेगा, इसलिए मेरी तस्वीर लगा रहे हैं।
मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे बिना उनका सिक्का नहीं चलेगा और न खनकेगा, इसलिए मेरी तस्वीर लगा रहे हैं। जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित ने आज जो कुछ भी कहा उसे सुनकर दुख हुआ।
गलत किया है तो सजा के लिए तैयार रहिए
राकांपा नेता शरद पवार ने बैठक में अपने गुट के नेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। आपने गलत किया है तो सजा के लिए तैयार रहिए।
जिसका विरोध करते हैं उनके साथ जाना बुद्धिमानी नहीं
उन्होंने कहा कि जिस विचार धारा का आपने विरोध किया है, उसके बाद उनके साथ जाना बुद्धिमानी नहीं है। पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं ने बहुत तकलीफें पाई हैं। उसके बाद ही अच्छे दिन देखा।
मैं सत्ता में नहीं हूं, लेकिन मैं अपने लोगों के बीच हूं
अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बैठक में आपने देखा होगा कि पीछे मेरी तस्वीर लगी थी। उन्हें पता है कि मेरे बिना उनका सिक्का न तो चलेगा, न खनकेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं। मैं सत्ता में जरूर नहीं हूं, लेकिन मैं अपने लोगों और राज्य की जनता के बीच हूं। हमारा चुनाव चिह्न न कहीं जाएगा, न हम उसे कहीं जाने देंगे।