PM Modi आज Kuwait के दो दिवसीय दौरे पर..
जानकारी के अनुसार, यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर हो रही है। उल्लेखनीय है कि 43 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है।
जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत (Kuwait) के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर हो रही है। उल्लेखनीय है कि 43 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है।
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस बातचीत में व्यापार, ऊर्जा, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दौरे के दौरान भारत और कुवैत के बीच एक द्विपक्षीय निवेश समझौता और रक्षा सहयोग पर समझौता होने की संभावना है। इस बैठक को दोनों देशों के संबंधों के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है। यह दौरा भारत और कुवैत के रिश्तों को नई दिशा और मजबूती देने की उम्मीद जगाता है।