पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का पीएम मोदी कल करेंगे शुभारंभ
लगभग 710 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इसकी लागत लगभग 710 करोड़ रुपए की है।
बुनियादी ढांचे को बढ़ाना सरकार का प्रमुख फोकस
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि संपर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना सरकार का एक प्रमुख फोकस रहा है। लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। उसके मुताबिक, लगभग 710 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।