Parliament : अदाणी मुद्दे पर संसद भवन परिसर में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन, कार्यवाही स्थगित..

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस, द्रमुक, वामपंथी दलों और अन्य पार्टियों के सांसदों ने मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मोदी-अदाणी के खिलाफ नारे लगाए।

Parliament : अदाणी मुद्दे पर संसद भवन परिसर में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन, कार्यवाही स्थगित..
Parliament: Opposition protest in Parliament House complex on Adani issue, proceedings adjourned

जनजागरुकता डेस्क। मंगलवार (10 दिसंबर) को संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) के 11वें दिन एक बार फिर अदाणी का मुद्दा चर्चा में रहा। विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। वे काले बैग लेकर आए, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी के कार्टून बने थे, और "मोदी-अदाणी भाई-भाई" लिखा था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस, द्रमुक, वामपंथी दलों और अन्य पार्टियों के सांसदों ने मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मोदी-अदाणी के खिलाफ नारे लगाए।

इससे पहले, राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की स्थिति और संसद में आगे की रणनीति को लेकर कांग्रेस सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। सोमवार को राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक नकली साक्षात्कार भी आयोजित किया था, जिसमें कांग्रेस के सदस्य पीएम मोदी और गौतम अदाणी के मुखौटे पहने हुए थे।

सोमवार को मकर द्वार के सामने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य सांसदों ने "मोदी-अदाणी एक हैं" और "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाए। शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदाणी की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।

janjaagrukta.com