Ranveer Allahabadia अश्लील टिप्पणी मामले में फंसे, मांगी माफी लेकिन दी ये सफाई
रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें वह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।

मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर Ranveer Allahabadia इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट‘ में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर वह आलोचना का सामना कर रहे हैं। इस विवाद के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अपनी सफाई भी दी है।
रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें वह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। रणवीर ने एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी और कैप्शन में लिखा, “मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट में जो कुछ भी कहा वो मुझे नहीं कहना चाहिए था. मुझे माफ कर दीजिए.” रणवीर ने पोस्ट किये गए वीडियो में कहा कि उनका कमेंट सही नहीं था और न उनका कमेंट मजाकिया था. रणवीर बोले, “मैं बस माफी मांगने के लिए आया हूं. जो मैंने कहा उसको लेकर मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा. मैं बस माफी मांगता हूं.”
हालांकि, रणवीर की माफी के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कड़ी आलोचना का शिकार बना रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि माफी से ज्यादा उन्हें अपनी हरकतों पर ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग इसे सिर्फ एक दिखावटी माफी करार दे रहे हैं।janjaagrukta.com