घर में अकेली पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया।
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 नवंबर को एक नाबालिग को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रकरण में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया। आगे मामले में विवेचना की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया कि प्रकरण में आरोपी सुमित यादव पिता पूनाराम यादव (21), थाना अभनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना में 25 नवंबर को शिकायत मिली थी, उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसे आज अभनपुर से गिरफ्तार किया गया है।
janjaagrukta.com