CGPSC: परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें लिस्ट

बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मंगलवार को परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 15 कैंडिडेट का चयन किया गया है। इनमें 13 पुरुष कैंडिडेट और 2 महिला कैंडिडेट शामिल हैं।

CGPSC: परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें लिस्ट
CGPSC: परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें लिस्ट

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मंगलवार को परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के परिवहन उप निरीक्षक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर 15 कैंडिडेट का चयन किया गया है। साथ ही सीजीपीएससी (CGPSC) ने रिजल्ट और एक सप्लीमेंट लिस्ट भी जारी किया है। जिसमें टॉप 10 में शामिल कैंडिडेट के नाम हैं। और सप्लीमेंट हुए कैंडिडेट के नाम हैं। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की तरफ से प्रदेश के परिवहन विभाग में उप निरीक्षक के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई थी। जिसमें 15 पोस्ट पर भर्ती की जानी थी।  उसके बाद 18 अगस्त 2023 को इसकी लिखित परीक्षा और रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 जारी किया गया था। जिसके बाद 17 दिसंबर 2024 को परिवहन विभाग में उप निरीक्षक पद के लिए इंटरव्यू लिया गया, इसमें लिखित परीक्षा में पास हुए कुल 45 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसमें कुल 42 कैंडिडेट ने ही इंटरव्यू दिया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मंगलवार को परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 15 कैंडिडेट का चयन किया गया है। इनमें 13 पुरुष कैंडिडेट और 2 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। 

 

टॉप 15 में हैं इनके नाम-

janjaagrukta.com