शासकीय सेवक सेवानिवृत्त, कलेक्टर ने शाल-श्रीफल से किए सम्मानित
कलेक्टर लंगेह ने सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभागों के 02 शासकीय सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ/जीपीओ) पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ प्रदान किया।
कोरिया, जनजागरुकता। जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज शासकीय सेवकों को उनके सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में कलेक्टर लंगेह ने सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभागों के 02 शासकीय सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ/जीपीओ) पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ प्रदान किया। अवसर पर कलेक्टर लंगेह ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के लेखापाल सुरेन्द्र लाल राजवाड़े एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पटना की ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती विमला यादव है।संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के निर्देशन में जिला कोषालय द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर लंगेह के मार्गदर्शन में शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर तत्काल पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया जाना विशेष उपलब्धि है। जिला कोषालय अधिकारी वी.जी. उपगड़े ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के कार्यालय प्रमुखों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण यथा समय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।