Adani मुद्दे पर संसद में हंगामा, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी..

अडानी मामले को लेकर संसद (Parliament) में शुक्रवार को फिर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रति लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

Adani मुद्दे पर संसद में हंगामा, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी..
Ruckus in Parliament over Adani issue, opposition protests continue

जनजागरुकता डेस्क। अडानी मामले को लेकर संसद (Parliament) में शुक्रवार को फिर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रति लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस विरोध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी शामिल हुए। सांसदों ने मुंह पर काले मास्क पहन रखे थे और “मोदी-अडानी भाई-भाई” लिखे स्लोगन के साथ नारेबाजी की।

विपक्षी सांसदों ने कल भी ब्लैक जैकेट पहनकर विरोध जताया था। आज, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन में आरजेडी, जेएमएम और वामपंथी दलों के सांसद भी शामिल हुए।

सांसदों ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की। उन्होंने संविधान की प्रति दिखाकर सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से सरकार की नीतियों की आलोचना की और अडानी मामले की जांच की मांग दोहराई।

janjaagrukta.com