Sachet -Parampara के घर गुंजी किलकारी..बेटे कों दिया जन्म, कैप्शन में लिखी ये बात..

बता दें मशहूर गायिका परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) माँ बन गई हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी होने की अनाउंसमेंट की है। इस तरह सभी ओर से बधाईयाँ बटोर रही हैं।

Sachet -Parampara के घर गुंजी किलकारी..बेटे कों दिया जन्म, कैप्शन में लिखी ये बात..
बेटे कों दिया जन्म, कैप्शन में लिखी ये बात..

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर कपल सिंगर सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) अपनी मशहूर गायकी के लिए काफी फेमस हैं। बता दें 4 साल पहले कपल ने शादी  रचाई थी। जिसके बाद सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) ने अपनी जिंदगी में एक खूबसूरत चैप्टर शुरू किया है। इस दौरान परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) ने एक नन्हे राजकुमार कों जन्म दिया हैं। दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं। बता दें करीब 2 महीने पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं और अब कपल ने एक वीडियो के जरिए बेबी होने की अनाउंसमेंट की है। साथ ही कपल ने अपने सोशल मीडिया पर बच्चे की पहली झलक दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा नोट भी लिखा है। कपल ने कैप्शन में लिखा- 'सचेत-परंपरा का दिल आ गया है। यह लड़का है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी।'

बता दें कि, सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) के माता-पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर कपल को बधाइयां दी हैं। रवीना टंडन ने लिखा, "बधाई हो। भगवान का आशीर्वाद है और आपको बहुत सारा प्यार।" असीस कौर ने कहा, "बधाई हो। सबसे अच्छी जिंदगी अब शुरू हुई है।" हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, "बधाई हो सचेत-परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही है और छोटे से प्रिंस के लिए दुआएं।" इस तरह सभी ओर से बधाईयाँ बटोर रही हैं। 

बेबी की दिखाई पहली झलक-

परंपरा ठाकुर ने बेटे को (Parampara Thakur Baby Boy) जन्म दिया है। कपल ने माता-पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो में कपल छोटे बेबी का हाथ थामे नजर आ रहे है, जिसमें हाट शेप बनाया गया है। वहीं उन्होंने अपने बेटे के छोटे-छोटे हाथ और पैरों की झलक दिखाई है। वीडियो को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'सचेत-परंपरा का दिल आ गया है. यह लड़का है.  उन्होंने कहा, "महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी।'

janjaagrukta.com