सरायपाली विधानसभा- भाजपा प्रत्याशी सरला का विरोध, गाड़ा समाज के भाजपा नेताओं का अल्टीमेटम
समाज के बड़े भाजपा नेताओं का उपेक्षा का आरोप लगाया है।
रायपुर/पिथौरा, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही क्षेत्र कई भाजपा नेताओं में नाराजगी देखने को मिली है। सरायपाली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सरला कोसरिया के नाम की घोषणा होते ही क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है। सरला कोसरिया गाड़ा समाज से है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने महापंचायत बुलाकर सामूहिक इस्तीफे की अल्टीमेटम प्रदेश भाजपा को दिया है। बैठक में समाज के बूथ स्तर से संगठन के पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। इधर प्रदेश भाजपा को इसकी भनक लगते ही प्रदेश के नेता भी नाराजगी दूर करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
संगठन से देंगे सामूहिक इस्तीफा
खबर है कि सरायपाली विधानसभा में गाड़ा समाज के वोटरों की संख्या लगभग 40 हजार है। बैठक में पूर्व विधायक रामलाल चौहान, गाड़ा समाज जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पुष्प लता चौहान, पार्षद राखी गणेश, महामंत्री भाजपा मंडल सरायपाली प्रमोद कुमार, रवि चौहान समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे। गाड़ा समाज की बैठक में प्रतिनिधियों ने भाजपा संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। समाज ने फैसला लिया है कि समाज के जितने भी कार्यकर्ता गाड़ा समाज से हैं। वह संगठन से सामूहिक इस्तीफा देंगे।