Salman Khan के सेट में घुसा संदिग्‍ध युवक..

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी मिलने के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को पुलिस ने 26 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया, जो उस स्थान पर घुसने की कोशिश कर रहा था जहां सलमान शूटिंग कर रहे थे।

Salman Khan के सेट में घुसा संदिग्‍ध युवक..
Suspicious youth entered Salman Khan's set

जनजागरुकता डेस्क। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की धमकी मिलने के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को पुलिस ने 26 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया, जो उस स्थान पर घुसने की कोशिश कर रहा था जहां सलमान शूटिंग कर रहे थे। जब सिक्योरिटी ने उसे रोका, तो उसने बेशर्मी से कहा, "बिश्नोई को बुलाऊं क्या?"

यह घटना महिम पुलिस द्वारा एक जूनियर आर्टिस्ट को पकड़े जाने की है, और उसे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाया गया है। जब सलमान सेट पर शूटिंग कर रहे थे, तो वह शख्स वहां पहुंचा और कहा कि उसे सलमान से मिलना है। उसने खुद को सलमान का फैन बताया, लेकिन सिक्योरिटी ने जब उसे रोका, तो उसने गुस्से में आकर बिश्नोई का नाम लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि उस शख्स को यह नहीं पता कि बिश्नोई का नाम लेना उसे कितनी बड़ी परेशानी में डाल सकता है।

गौरतलब है कि सलमान की सुरक्षा तबसे कड़ी कर दी गई है, जब अप्रैल में उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। तब से उनके परिवार और फैंस काफी चिंतित हैं। हाल ही में सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी, जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है।

janjaagrukta.com