निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी चार साल बाद Jaipur से गिरफ्तार
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को पीड़ित ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शेयर ट्रांसफर के फर्जी दस्तावेज बनाकर 70 लाख रुपये के शेयर, जिनकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये है, को अपने नाम करवा लिया था। आरोपी पीड़ित का परिचित था और इसी संबंध का फायदा उठाकर उसने यह धोखाधड़ी की।

सुपेला, जनजागरुकता। सुपेला पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी बिमल शाह ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी। पीड़ित प्रणय कुमार गांगुली की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी को जयपुर के मानसरोवर कॉलोनी से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को पीड़ित ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शेयर ट्रांसफर के फर्जी दस्तावेज बनाकर 70 लाख रुपये के शेयर, जिनकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये है, को अपने नाम करवा लिया था। आरोपी पीड़ित का परिचित था और इसी संबंध का फायदा उठाकर उसने यह धोखाधड़ी की।
आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।janjaagrukta.com