Navratri में दंतेश्‍वरी दर्शन करने गये Engineer के घर चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के घर अज्ञात चोरो द्वारा सोने के गहने, नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Navratri में दंतेश्‍वरी दर्शन करने गये Engineer के घर चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के घर अज्ञात चोरो द्वारा सोने के गहने, नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला टिकरापारा स्थित रावतपुरा फेस 1 का है। पीड़ित देवेंद्र मत्स्यपाल (Devendra Matsyapal) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया गया कि, बीती रात पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर देवेंद्र मत्स्यपाल (Devendra Matsyapal) अपने परिवार के साथ मां दंतेश्‍वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा गए थे, इस बीच घर अज्ञात चोरो द्वारा सोने के गहने, नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पड़ोसी ने घर में चोरी की जानकारी देवेंद्र मत्स्यपाल (Devendra Matsyapal) को दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। पुलिस चोरों की पहचान के लिए घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com