Raipur Crime: ऑफिस से करीब 10 लाख की चोरी, मचा हड़कंप, 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, ऑफिस से करीब 10 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऑफिस से करीब 10 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी समेत 15 लाख के सामग्री जब्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। जो फाफाडीह स्थित एक ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा कि, 17 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने ऑफिस का दरवाजा तोड़कर आलमारी के ताले भी तोड़ दिए और उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) 18 दिसंबर को सुबह अपने ऑफिस पहुंचे तो चोरी की जानकारी पुलिस कों दी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम बनाई. सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों पवन बाघ (Pawan Bagh) और शिवा हरपाल (Shiva Harpal) को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी समेत 15 लाख के सामग्री जब्त किया हैं।