The Great Indian Kapil Show 2 का ट्रेलर रिलीज..

शो के मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ साथ इसके शुरू होने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। दूसरे सीजन की शुरूआत 21 सितंबर से होगी।

The Great Indian Kapil Show 2 का ट्रेलर रिलीज..
"The trailer for the The Great Kapil Show 2 has been released."

जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो के मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ साथ इसके शुरू होने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। दूसरे सीजन की शुरूआत 21 सितंबर से होगी।

शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज यानी 14 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मेहमानों की झलक भी सामने आ गई है। कपिल शर्मा का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। शो के ट्रेलर में करण जौहर, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, रोहित शर्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी, महीप कपूर और सैफ अली खान जैसे मेहमान के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर में जिस तरह से मस्ती-मजाक और धमाल देखने को मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कपिल अपने फैंस को हंसी का ओवरडोज देने वाले हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

janjaagrukta.com