Weather: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, 22 दिसंबर तक हल्की बारिश के आसार..
बता दें राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले कुछ दिन समुद्र से नमी वाली हवा आ रही है, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान (temperature) में गिरावट देखी जा रही है। साथ ही ठंडकता भी महसूस हो रही हैं। वहीं तापमान (temperature) में लगातार गिरावट से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में नमी का आगमन हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के बस्तर और मध्य जिलों में तापमान में वृद्धी हुई है। रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है। वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में शीतलहर जारी है। वहीं बीते 24 घंटे में पारा 3 डिग्री और गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इतना ही नहीं राजधानी के आउटर में तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा दुर्ग में न्यूनतम पारा सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। बता दें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभाग में कई जगहों पर शीतलहर चल रही हैं। राजधानी रायपुर में बीते 2 वर्ष से भी कम पारा गिर गया है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।
बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभाग में कई जगहों पर शीतलहर चल रही हैं। रात का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक नीचे चला गया। अगले 3 दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों के न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की क्रमिक वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बता दें कहीं कहीं 17 दिसंबर कों बादल छाए रहे तथा आज 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।