Rajnandgaon: खेत में बबूल पेड़ से टकराकर पलटी कार, 1 की मौत, 2 घायल
बताया जा रहा कि, तेज रफ्तार एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर बबूल पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं जोरदार टक्कर से वाहन का परखच्चे उड़ गए।
राजनंदगांव, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के राजनंदगांव (Rajnandgaon) जिले के ग्राम अतरिया में बीती रात के करीब साढ़े 11 बजे सगाई कार्यक्रम से लौटते वक्त तेज रफ्तार एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर बबूल पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं जोरदार टक्कर से वाहन का परखच्चे उड़ गए। जैसे तैसे कुछ युवक पलटे कार से बाहर निकलकर बाकी साथियों को बाहर निकाला और डायल 112 को इस घटना की सूचना दी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, अतरिया निवासी रजक परिवार सगाई कार्यक्रम में शामिल होने फलेन्द्र रजक, सोहन रजक, भावेश जंघेल ,मोरेश्वर रजक, परमेश्वर, अखिलेश जंघेल, छोटू वैष्णव और आशीष जंघेल कार क्रमांक सीजी 07 बीओ 5667 में सवार होकर बेमेतरा जिले के देवकर गए थे। जहाँ से लौट रहे थे। तभी रास्ते में बीती रात के करीब साढ़े 11 बजे नर्मदा अतरिया ग्राम के मध्य स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर बबूल पेड़ से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार काफी अधिक तथा जोरदार टक्कर से वाहन का परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में कार सवार फलेन्द रजक (phalend rajak) पिता बालमुकुंद रजक 20 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दो युवक को गंभीर चोट आई हैं। साथियों ने डायल 112 को इस घटना की सूचना दी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।