10-सीटर वाली कार.. लुक और फीचर्स देख ग्राहक हुए आकर्षित
भारतीय बाजार में 10-सीटर कार भी आ गई है। Force ट्रैक्स क्रूजर का यह अपडेटेड वर्जन है। यह कार किसी भी रूप में टैक्सी जैसे फीलिंग नहीं देगी।
जनजागरुकता, आटो डेस्क। भारतीय परिवार में अक्सर लोग अधिक सीटर कार पसंद किए जाते हैं। इसकी डिमांड हमेंशा से रही है। ऐसे परिवार के लिए भारतीय बाजार में शानदार लुक के साथ बेहतर फीचर्स वाली Force ट्रैक्स क्रूजर की कार लांच की गई है। यह ग्राहकों को सुविधाओं के साथ आकर्षित कर रही है।
बाजार में देखें तो 5, 6 या 7-सीटर कार उपलब्ध है। पर भारतीय बाजार में 10-सीटर कार भी आ गई है। Force ट्रैक्स क्रूजर का यह अपडेटेड वर्जन है। यह कार किसी भी रूप में टैक्सी जैसे फीलिंग नहीं देगी। इसके फीचर्स के बारे में हम पूरी तरह जानते हैं..
ये है सीटिंग लेआउट
सुविधाजनक अधिक लोगों के बैठने की 10 सीटर वाली कार की सीटिंग लेआउट बेहतर है। इसमें चालक सहित 10 लोग बैठ सकते हैं। यानी, ड्राइवर के अलावा 9 लोग आराम से बैठ सकने की सुविधा है। इसकी लंबाई 5120mm, चौड़ाई 1818mm, ऊंचाई 2027mm, व्हीलबेस 3050mm और ग्राउंड क्लियरेंस 191mm है। इस कार का वजन 3140 किलो है।
ये है खासियतों के साथ फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें Powerful डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग Power Window, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो Seat जैसे फीचर्स मिलेंगे हैं। व्हीकल का साइज बड़ा होने के कारण इसमें आसानी से बैठे सकते हैं।
इंजन की कैपीसिटी
10 सीटर वाली कार का इंजन की बात करें तो इसमें इसमें 2.6 लीटर Diesel इंजन मिलता है। यह इंजन 91 Hp और 250 NM आउटपुट जनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी शुरुआती की 16.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।