महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे Diljit Dosanjh, भस्म आरती में हुए शामिल..
मंदिर में दिलजीत को देखकर उनके फैंस की भीड़ जुट गई। सभी उनसे मिलना और सेल्फी लेना चाहते थे। फैंस की भीड़ बढ़ने पर महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मियों और दिलजीत के निजी गार्ड्स ने उन्हें ज्यादा देर रुकने नहीं दिया।
जनजागरुकता डेस्क। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने करीब दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इंदौर में उनके कॉन्सर्ट के दौरान हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए, वे कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे।
दिलजीत ने मंदिर के पुजारी के माध्यम से भगवान महाकाल को जल अर्पित किया और भस्म आरती में पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। आरती समाप्त होने के बाद उन्होंने देहरी पर जाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर और लड्डू प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिलजीत ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, "महाकाल ही सब कुछ हैं। इसके अलावा मेरे पास कहने को और कोई शब्द नहीं हैं।"
मंदिर में दिलजीत को देखकर उनके फैंस की भीड़ जुट गई। सभी उनसे मिलना और सेल्फी लेना चाहते थे। फैंस की भीड़ बढ़ने पर महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मियों और दिलजीत के निजी गार्ड्स ने उन्हें ज्यादा देर रुकने नहीं दिया। अंत में, ई-कार्ट के जरिए उन्हें मंदिर परिसर से रवाना किया गया।