आतंकियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने IED बरामद कर किया नष्ट..

इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आतंकियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने IED बरामद कर किया नष्ट..
Terrorists' plot foiled, security forces recovered and destroyed IED

जनजागरुकता डेस्क। कश्मीर के हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे (Handwara-Baramulla Highway) पर बुधवार को सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिला। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया और आईईडी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में हाईवे के पास गश्त के दौरान पुलिस और सेना के संयुक्त दल को एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने बैग को एक सुरक्षित जगह पर ले जाकर जांच की।

बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित तरीके से विस्फोट कर उस संदिग्ध आईईडी को नष्ट कर दिया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

janjaagrukta.com