चुनाव आचार संहिता 5 अक्टूबर के बाद कभी भी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को बताया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2 अगस्त से शुरू हो चुका है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस, आप व बसपा सहित अन्य राजनैतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों की सूची भी जारी होने लगी है। लेकिन सबसे अधिक चर्चा इस बात की हो रही है कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी।
आचार संहिता कब से लागू होगी। कहा जा रहा है छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता अक्टूबर के पहले सप्ताह यानि 5 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है। संभावना है कि 5 से 10 अक्टूबर के बीच चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता भी लागू कर दे।
अंतिम प्रकाशन तक मतदाता 2 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी इसी बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे है। फिलहाल मतदाता सूची में जोड़ने और घटाने का काम चल रहा है। प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 403 के करीब है। जोअंतिम प्रकाशन तक दो करोड़ तक पहुंचने के आसार है।
युवा मतदाताओं की संख्या बढ़े
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 5 मई को 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी। 2 अगस्त की स्थिति में यह बढ़कर 4 लाख 25 हजार 698 हो गई है। जो युवा 1 अक्टूबर को 18 साल के होने जा रहे हैं, वे भी इस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम मतदाता सूची पर काम तेजी से चल रहा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को बताया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2 अगस्त से शुरू हो चुका है। नाम जुड़वाने और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जगह जगह शिविर लगाकर प्रेरित किया जा रहा है। लोगों के लिए 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसी के आधार पर विधानसभा चुनाव होंगे। वोटर लिस्ट में 1 लाख 47 हजार 364 पीडब्लूडीएस वोटर हैं। प्रदेश में थर्ड जेंडर पहले 811 थे जो घटकर 767 रह गए हैं। जेंडर रेशियो पूर्व में 1000 था जो बढ़कर 1003 हो गया है।
पिछली बार की अपेक्षा बढ़ेंगे मतदान केन्द्र
प्रदेश में मतदान केंद्र भी बढ़कर 24 हजार 109 हो गए हैं। पिछले चुनाव में यह 23,907 थे। 204 नए बूथ बनाए गए। केवल दो बूथ विलोपित किए गए हैं जबकि 907 का भवन बदला गया है। 568 बूथ की जगह तथा 318 बूथ के अनुभाग बदले हैं।
राजनीतिक दलों से अपेक्षा ,बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें
सीईओ कंगाले ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपेक्षा की है। दल एक दिन में बीएलओ के 10 और पूरी अवधि में 30 फार्म जमा कर सकेंगे। दावे आपत्तियों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक साझा किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को प्रपत्र-8 भरना होगा। janjaagrukta.com