राष्ट्रपति चुनाव : डिबेट में शामिल नहीं हुए ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप ने कहा इस समय हमें एकजुट होने की जरूरत है, जो अमेरिका को जला रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव : डिबेट में शामिल नहीं हुए ट्रंप

वॉशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रपति के दावेदारों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप भी 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए दावा ठोक रहे हैं। उनका दावा मजबूत भी है लेकिन वह बुधवार को आयोजित बहस में शामिल नहीं हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी ऊर्जा और संसाधन बर्बाद नहीं कर सकता। इन सबके बावजूद ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों के बीच जमकर सुर्खियां बटोरीं। 

हमें एकजुट होने की जरूरत

बहस शुरू होने से कुछ ही देर पहले ट्रंप ने प्रचार के लिए एक ईमेल जारी किया, जिसमें ट्रंप ने लिखा कि 'मैं एक प्रतिशत वोट पाने वाले उम्मीदवारों से बहस करने से ज्यादा जरूरी  मेरे पास फोकस करने के लिए ज्यादा अहम चीजें हैं। हम अपनी ही पार्टी के सदस्यों से बहस करने में ज्यादा ऊर्जा और संसाधन बर्बाद नहीं कर सकते । इस समय हमें  एकजुट होने की जरूरत है,जो अमेरिका को जला रहा है।'

ट्रंप के जवाबों ने खूब चर्चा बटोरी

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लेने के बजाय एक मीडिया चैनल के मशहूर एंकर टकर कार्लसन को इंटरव्यू दिया। यह इंटरव्यू बहस शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही ऑनलाइन पोस्ट किया गया। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से कई सवाल उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों को लेकर पूछे गए। जिन पर ट्रंप के जवाबों ने खूब चर्चा बटोरी। बता दें कि ट्रंप उनके खिलाफ चल रहे जॉर्जिया चुनाव में धांधली के मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे।

janjaagrukta.com