Breaking : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी..

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी स्तर के एक बड़े सदस्य के मारे जाने की खबर है। तड़के करीब तीन बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

Breaking : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी..
Breaking: Security forces got big success, 12 Naxalites killed in encounter, encounter continues

दंतेवाड़ा, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमे अब तक 7 नक्सली मारे जाने की खबर हैं। अभी भी मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां अभी भी चल रही हैं। 

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी स्तर के एक बड़े सदस्य के मारे जाने की खबर है। तड़के करीब तीन बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में भेजी गई थी। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बस्तर के नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इसके अलावा, वे कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती भी जाएंगे।

janjaagrukta.com