कर्मचारियों के फोन इस्तेमाल पर चीन का प्रतिबंध, एप्पल को 200 अरब डॉलर का नुकसान
केवल 2 दिनों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16.40 लाख करोड़ घटा है। बुधवार को 4 और बृहस्पतिवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया।
जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। चीन की सरकार के सरकारी कर्मचारियों पर काम के दौरान आईफोन या फिर दूसरे विदेशी ब्रांड के उपकरणों का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। उसके बाद से एप्पल पर मुसीबत आन पड़ी है। इसके कारोबार को बड़ा झटका लगा है। 2 दिनों में कंपनी को लगभग 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
सरकार के फैसले से एपल का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को 4 और गुरुवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। रिकॉर्ड देखें तो यह 4 अगस्त के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछली बार की स्थिति देखें तो पहली बार जून में एप्पल का बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ डॉलर के पार था। इस समय यह 2.77 लाख करोड़ डॉलर है।
2022 में राजस्व चीन का 18 फीसदी था हिस्सा
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है एप्पल। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एप्पल के लिए चीन तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। 2022 में एप्पल के कुल राजस्व में चीन का हिस्सा 18 फीसदी था। पर चीन सरकार के निर्णय से एप्पल को 2 दिनों में 200 अरब डॉलर (16.40 लाख करोड़) का नुकसान हुआ है।
एचडीएफसी बैंक : खास समय का कर्ज 0.15 फीसदी महंगा
इधर एचडीएफसी बैंक ने खास समय के कर्ज की दर में 0.15 फीसदी तक वृद्धि की है। नई दरें 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। एक दिन का कर्ज 8.35 से 8.50 फीसदी हो गया है। छह माह की दर 8.95 से 9:05% हो गई। एक साल की दर 9.10 से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गई है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड निवेश नजारा में
एसबीआई म्यूचुअल फंड नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा। नजारा 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी। इसका मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा। नजारा में निवेश एसबीआई फंड की तीन स्कीमों के जरिये किया जाएगा।