बड़ा झटका : एलपीजी सिलेंडरों के दामों में इजाफा
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई।
जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। ऑइल कंपनियों ने एक बड़ा झटका दिया है। एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 7 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। दाम बढ़ने से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई। दूसरी ओर एक राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं।
ऐसी स्थिति में देखें तो देशवासियों के लिए महंगाई की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के अलावा कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1875.50 रुपए से बढ़कर 1882.50 रुपए हो गया है।
वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपए से बढ़कर 1732 रुपए कर दी गई है। चेन्नई की बात करें तो यहां पर जो कमर्शियल सिलेंडर अब तक 1937 रुपये में मिल रहा था, वो अब 1944 रुपए में मिलेगा।