भारत के सभी बल्लेबाज फेल, पाक और श्रीलंका से हारने वाला बांग्लादेश भारत को दी पटखनी
एशिया कप 2023, IND vs BAN ने फाइनल से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ी ढेर हो गए। बांग्लादेश से भारत 6 रन से हार गया।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश के बीच चले मैच में भारत के खिलाड़ी फेल गए। जो टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से हारी है वो टीम भारत के धुरंधर खिलाड़ियों को पटखनी दे दी। फाइनल से पहले ही भारतीय टीम फिसड्डी साबित हुई है। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में गिल को छोड़ भारत के सभी बल्लेबाज कमजोर साबित हुए।
देखें तो वर्तमान एशिया कप में भारत की पहली हार है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं था और टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलेगी। वहीं, बांग्लादेश का सफर इस जीत के साथ ही खत्म हो गया। बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए।
कप्तान शाकिब का बड़ा योगदान
सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सभी 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई।
शुभमन गिल ने 121 रन बनाए
शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।
ऐसे रही बांग्लादेश की पारी
कप्तान शाकिब अल हसन (80) और तौहीद ह्रदय (54) ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शुक्रवार को भारत के खिलाफ बांग्लादेश को 8 विकेट पर 265 रन बनाने में मदद की। शाकिब ने 85 गेंदों की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि तौहीद ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाकर कप्तान का पूरा साथ दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद (44) और मेहदी हसन (नाबाद 29) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
शार्दुल व शमी ने 5 विकेट लिए, सूर्यकुमार, तिलक, राहुल ने छोड़े 3 कैच
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे ओवर में लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा 65 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने रन तो खर्च किए लेकिन सर्वाधिक विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि अगर भारतीय क्षेत्ररक्षकों सूर्यकुमार, तिलक और केएल राहुल ने 3 कैच नहीं छोड़े होते तो बांग्लादेश की टीम पहले आउट हो सकती थी।
ऐसे रही भारत की पारी
मैच में 266 रन के लक्ष्य के लिए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना तंजिम हसन से आउट हो गए। तंजिम ने अपने अगले ओवर में करियर का पहला वनडे खेल तिलक वर्मा को भी 5 रन के स्कोर पर पवेलियन हुए। 17 रन पर 2 विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में पहुंची। राहुल ने गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला, लेकिन 19 रन के निजी स्कोर पर महेदी हसन ने उन्हें पवेलियन भेजा। ईशान किशन भी 5 रन बनाकर मेंहदी हसन का शिकार बने।
फिर भारत की मुश्किल बढ़ी
इस बीच गिल ने 61 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 94 रन पर भारत के 4 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार और गिल ने साझेदारी कर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और उम्मीदें जगाई, लेकिन शाकिब ने सूर्या को 26 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और टीम इंडिया मुश्किल में आ गई।
117 गेंद में शतक पूरा किया
139 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी गिल पर थी। उन्होंने स्कोर 150 रन के पार ले गए। हालांकि, इस बीच जडेजा 7 रन पर आउट हो गए। गिल एक छोर पर जमे रहे और 117 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद वह और तेजी से रन बनाने लगे और भारतीय टीम मैच में वापस आ गई। गिल और अक्षर ने मिलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गिल ने महेदी हसन को विकेट थमा दिया। उन्होंने 133 गेंद में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए।
पांचवीं गेंद पर शमी रन आउट
गिल के आउट होने के बाद भारत की हार तय हो गई थी, लेकिन अक्षर ने इसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू किया। दूसरे छोर पर शार्दुल 11 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर ने बड़े शॉट खेलना जारी रखा और भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि, 49वें ओवर में वह 34 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ भारत की हार तय हो गई। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी रन आउट हुए और भारतीय पारी एक गेंद रहते 259 रन पर सिमट गई।
कपिल के बाद 2 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय जडेजा
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं। अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके एकदिवसीय मुकाबलों में अपने 200 विकेट पूरे किए। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं। जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी। उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे।
200 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज
जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (334 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (269), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे।