अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए.. कंगना रनौत

फैंस को बस कुछ दिनों का इंतजार और.. तेजस का टीजर रिलीज कर दिया गया। फिल्म में कंगना रनौत वायु सेना अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगीं।

अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए.. कंगना रनौत

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत धमाल मचाने वाली हैं। नई फिल्म में धांसू रोल में दिखाई देने वाली हैं। इसका टीजर वीडियो जारी किया गया है। इसमें रनौत जबरदस्त आवाज के साथ एक डायलॉग बोला है, “जरूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम, अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए।”

फैंस के लिए खुशखबरी है कि कंगना रनौत स्टाटर फिल्म तेजस का टीज़र रिलीज़ (Tejas teaser) हो गया है। फिल्म में कंगना एक फाइटर जेट पर सवार वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा में हैं। तेजस भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट का नाम भी है, जो अब भारतीय वायु सेना की स्ट्राइक टीम का हिस्सा है।

दुश्मन देश के खिलाफ जंग में हैं शामिल

इस फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ जंग को बताया गया है। रनौत अधिकारी के रूप में कश्मीर में तैनात हैं। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित किया गया है। फ्ल्म पर अभिनेत्री ने लिखा है, “ट्रेलर 8 अक्टूबर को भारतीय एयर फोर्स दिवस पर रिलीज किया जाएगा।” वैसे आपको बता दें फिल्म के टीज़र को देखने के बाद ट्रेलर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वहीं ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

janjaagrukta.com