Bilaspur : चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप
बता दें एक चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में मोपका थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर की शाम करीब 6:45 बजे एक चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। वहीं हादसे में स्कूटी सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं काफी मशक्क्द के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा कि, यह घटना छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने की हैं। जहाँ TVS पेप स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्कूटी पर एक युवक और 2 छोटे बच्चे सवार थे। बता दें 21 दिसंबर की शाम करीब 6:45 बजे एक चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। एक कार के चालक ने स्कूटी सवारों को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद वे तुरंत स्कूटी से उतर गए। वहीं हादसे में स्कूटी सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। लेकिन आग से कुछ ही पलों में स्कूटी धू-धू कर जलने लगी और पूरी तरह से खाक हो गई।
दरअसल, स्कूटी सवार अशोक कौशिक (Ashok Kaushik) अपने 2 छोटे बच्चे के साथ जा रहा था। तभी स्कूटी में आग लग गई। साथ ही लोगों की भीड़ जम गई। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं काफी मशक्क्द के बाद आग पर काबू पाया गया। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।