छात्रसंघ चुनाव न कराने के फैसले के विरोध में एबीवीपी ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ होने के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एनएसयूआई की हार को लेकर डर रही।

छात्रसंघ चुनाव न कराने के फैसले के विरोध में एबीवीपी ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला

पलारी, जनजागरुकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पलारी व वटगन इकाई ने कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव न कराने के निर्णय के विरोध में पलारी बस स्टैंड पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला फूंका। चुनाव न कराने से छात्र काफी आक्रोश में थे। 

प्रदेश कार्यकरणी सदस्य युवराज यादव ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है लगातार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को कृषि छात्रों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री के निवास का घेराव किया गया और आज उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा छात्रसंघ चुनाव से मुकरना यह प्रदर्शित करता है कि युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ होने के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एनएसयूआई की हार को लेकर डर रही है। 

इस अवसर पर संजय बंजारे, उल्लास वर्मा, मुकेश प्रजापति, चित्रगुप्त साहू, कुणाल सेन, परमेश्वर साहू, रोहित साहू, अवधेश साहू, रमेश प्रजापति, नारायणी, ठाकुर हीरामणि साहू, तनु कौशिक, भास्कर, कमल, विनय साहू, सागर गेन्द्रे, प्रीतम कुमार, जीतेंद्र मार्कण्डेय, चन्द्रकांत साहू, मिश्रीलाल प्रजापति, गुंजन यदु, राहुल गेन्द्रे, अतुल धृतलहरे, राजेश कुमार, दिवाकर साहू, समीर कुमार सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।