संसद में हंगामा: अदाणी मुद्दे पर Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना, कांग्रेस का प्रदर्शन जारी..

संसद में अदाणी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच यह गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

संसद में हंगामा: अदाणी मुद्दे पर Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना, कांग्रेस का प्रदर्शन जारी..
Ruckus in Parliament: Rahul Gandhi targets PM Modi on Adani issue, Congress protest continues

जनजागरुकता डेस्क। शीतकालीन सत्र (Winter session) के 9वें दिन शुक्रवार को संसद (Parliament) में जोरदार हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने के मामले ने संसद का माहौल गरमा दिया है। वहीं, अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस के तेवर और तीखे हो गए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संसद में आने और अदाणी मामले पर डरने से बचने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मोदी जी संसद में आओ, अदाणी पर जांच से मत घबराओ।"

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अदाणी समूह पर अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों ने 'मोदी-अदाणी भाई-भाई' लिखे मास्क पहनकर नारेबाजी की। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संविधान की प्रति लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन करते नजर आए।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। जिनके बनाए संविधान की आज यहां खुलेआम अवहेलना हो रही है। जब भी अदाणी का नाम आता है, सरकार मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है, लेकिन हम अपना विरोध जारी रखेंगे।"

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अदाणी समूह के खिलाफ जो भी जांच होनी है, वह कानून के दायरे में होगी। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर किए गए हमलों की आलोचना करते हुए इसे आधारहीन करार दिया।

अदाणी समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके निदेशक मंडल पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

janjaagrukta.com