Amitabh Bachchan के साथ इस फंक्शन में पहुंचे Abhishek-Aishwarya..

ऐश्वर्या धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आईं, जहां उन्हें अपने ससुर के साथ हाथ में हाथ डाले देखा गया।

Amitabh Bachchan के साथ इस फंक्शन में पहुंचे Abhishek-Aishwarya..
Abhishek-Aishwarya reached this function with Amitabh Bachchan

जनजागरुकता डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek-Aishwarya) तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ एक इवेंट में शामिल होकर इन अफवाहों का खंडन किया। अब ऐश्वर्या धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आईं, जहां उन्हें अपने ससुर के साथ हाथ में हाथ डाले देखा गया। इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। ऐश्वर्या भी इस फंक्शन में अपने परिवार के साथ पहुंची थीं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जो उनके वैवाहिक जीवन में तनाव की अफवाहों को गलत साबित करते हैं। मुंबई के एक फोटोग्राफर द्वारा पोस्ट किए गए इन वीडियो में ऐश्वर्या और बच्चन परिवार को धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में दिखाया गया है। वीडियो में ऐश्वर्या अमिताभ के साथ पहुंचती नजर आ रही हैं और फिर ससुर का हाथ थामे दिख रही हैं। वे भारतीय पारंपरिक परिधानों में नजर आईं। वीडियो में अभिषेक भी अपने परिवार के साथ एक ही वाहन से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हुए और आयोजकों से मिलते हुए देखे गए हैं।

janjaagrukta.com