यह भी बीत जाएगा स्वास्थ्य ही धन है.. कैंसर पर जीत, फेमस टीवी एक्ट्रेस को अब नई परेशानी

नई बीमारी की चपेट में छवि मित्तल शारीरिक परेशानियों को लेकर लगातार सुर्खियों में है।

यह भी बीत जाएगा स्वास्थ्य ही धन है.. कैंसर पर जीत, फेमस टीवी एक्ट्रेस को अब नई परेशानी

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल शारीरिक परेशानियों को लेकर लगातार सुर्खियों में है। उनके काम में शरीर साथ नहीं दे रहा है। उनके साथ दुखद ये है कि कैंसर को हराने के बाद मित्तल फिर परेशानियों से घिर गई हैं। बता दें कि लंबे समय से अपनी तस्वीरों के कारण ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। इस बार अभिनेत्री फिर अपनी सेहत को लेकर चर्चा में है।

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल (Chhavi Mittal) पिछली बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा करने के बाद से ही किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं है। अब उनकी नई बीमारी का खुलासा हुआ है। वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नामक बीमारी से पीड़ित हो गई हैं। नई परेशानी के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए छवि ने लिखा, ‘यह सीने में कार्टिलेज की चोट है। 

छवि ने इसका कारण बताते हुए कहा है मेरे साथ हुई इस दिक्कत का कारण कैंसर का इलाज या ऑस्टियोपेनिया (कम बीएमडी) के लिए मेरे द्वारा लिए गए इंजेक्शन का रिएक्शन हो सकता है या यह लगातार खांसी हो सकती है या इनमें से बहुत सी चीजों की वजह से हुआ हो सकता है।’ 

अभिनेत्री ने अनुसार इसके कारण उन्हें, ‘सांस लेते समय, अपने हाथ और बाजू का इस्तेमाल करते समय, लेटते-बैठते, हंसते समय या लगभग हर शारीरिक प्रक्रिया में दर्द होता है।’ ऐसे में वह बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ रही हैं।

लेकिन आप अकेले नहीं हैं!

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘नहीं, मैं इसके बारे में हमेशा पॉजिटिव नहीं रहती, लेकिन मैं शायद ही कभी नकारात्मक होती हूं। तो, अपने सीने को हाथ में पकड़कर, मैं जिम गई क्योंकि आप जानते हैं क्या? हम सब नीचे गिर जाते हैं, लेकिन क्या हम फिर उठ खड़े होते हैं? खैर, मैं यह करती हूं।’ अपनी पोस्ट को पॉजिटिविटी के साथ खत्म करते हुए, छवि ने लिखा, ‘किसी को भी इसे सुनने की जरूरत है.. मैं किसी न किसी तरह से आपकी पीड़ा को जानती हूं.. लेकिन आप अकेले नहीं हैं! और यह भी बीत जाएगा। स्वास्थ्य ही धन है।’

फैंस कर रहे सेहत की कामना

मित्तल की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर छवि की सेहत की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मोर लव टू यू और तुम्हारा आगे बढ़ते रहने का रवैया… चलती रहो लड़की, तुम ऐसा कर सकती हो और तुम सबसे अच्छी हो।’ दूसरे ने कहा, ‘आप इंस्पिरेशन हैं।’ छवि मित्तल अक्सर कैंसर सर्वाइवर के रूप में अपने सफर को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साझा करती रहती हैं।

janjaagrukta.com