Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, एक साल में इतनी सेंचुरी जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर..

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मुकाबले में 109 गेंदों पर 105 रन बनाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ, मंधाना तीनों फॉर्मेट में यह आंकड़ा छूने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बन गईं।

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, एक साल में इतनी सेंचुरी जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर..
Smriti Mandhana created history, first female cricketer to score so many centuries in a year

जनजागरुकता डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का वनडे दौरा बेहद निराशाजनक रहा, जहां टीम को तीनों मुकाबलों में करारी हार झेलनी पड़ी। आखिरी मैच 11 दिसंबर को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 299 रनों का पीछा करते हुए 215 रनों पर सिमट गई और 83 रनों से हार गई। हालांकि, इस मैच में टीम की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इसे यादगार बना दिया।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मुकाबले में 109 गेंदों पर 105 रन बनाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ, मंधाना तीनों फॉर्मेट में यह आंकड़ा छूने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने यह मुकाम 28 साल और 146 दिन की उम्र में हासिल किया। साल 2024 में यह मंधाना का वनडे फॉर्मेट में चौथा शतक था, जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों बेलिंडा क्लार्क और मेग लेनिंग को पीछे छोड़ दिया।

स्मृति (Smriti Mandhana) के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 91 वनडे मैचों में 3812 रन, 145 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3568 रन और 7 टेस्ट मैचों में 629 रन बनाए हैं। उनकी यह निरंतरता उन्हें महिला क्रिकेट की शीर्ष खिलाड़ियों में स्थान देती है। 

janjaagrukta.com