13 दिसंबर को Chhattisgarh आएंगे Amit Shah, पुलिस अलर्ट मोड पर..
हालांकि, बस्तर एसपी ने बताया कि अभी गृहमंत्री का आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं मिला है, लेकिन संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। पुलिस विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गश्त की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
रायपुर, जनजागरूकता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का दौरा करेंगे, जिसमें वे बस्तर भी जाएंगे। इस दौरे को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी ने बैठक आयोजित कर पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई है।
13 दिसंबर को अमित शाह (Amit Shah) बस्तर ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। एसपी ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।
हालांकि, बस्तर एसपी ने बताया कि अभी गृहमंत्री का आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं मिला है, लेकिन संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। पुलिस विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गश्त की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।